दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार : सत्तारूढ़ पार्टी एनएलडी को संसदीय चुनाव में मिला बहुमत - नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी

म्यांमार की सत्तारूढ़ पार्टी एनएलडी ने संसदीय चुनाव में बहुमत के साथ जीत दर्ज की है. आंग सान सू की के नेतृत्व वाली एनएलडी को 1,117 संसदीय सीटों में से 920 सीटें मिली हैं. सू की ने निचले सदन की सीट पर जीत दर्ज की है.

myanmar general elections
संसदीय चुनाव

By

Published : Nov 15, 2020, 4:07 PM IST

यांगून : म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) पार्टी ने आम चुनाव में 920 सीटें जीतकर बहुमत पा लिया है. रविवार को म्यांमार के केंद्रीय चुनाव आयोग (यूईसी) ने इसकी घोषणा की.

आम चुनाव में 1,117 संसदीय सीटों के लिए 5,639 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें निचले सदन की 315 सीटें, उच्च सदन की 161 सीटें, क्षेत्रीय या राज्य संसदों की 612 सीटें और 29 सीटें जातीय अल्पसंख्यक की थीं.

रविवार की सुबह केंद्रीय चुनाव आयोग ने मतगणना पूरी होने के बाद एनएलडी पार्टी द्वारा मैदान में उतारे गए 1,106 उम्मीदवारों में से 920 उम्मीदवार के जीतने की घोषणा की. इनमें निचले सदन की 258 सीटें, उच्च सदन की 138 सीटें, क्षेत्रीय या राज्य संसदों की 501 सीटें और 23 जातीय अल्पसंख्यक सीटें शामिल हैं.

वहीं, यूनियन सॉलिडेरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) ने 1,089 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, जिनमें से केवल 71 ने जीत हासिल की. बाकी सीटें अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं.

यह भी पढ़ें- चीन ने अंतत: बाइडेन व हैरिस को उनकी जीत पर दी बधाई

म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन माइंट और सू की ने निचले सदन की सीट से चुनाव जीते हैं. वहीं, उपराष्ट्रपति हेनरी वान थियो ने संसद के उच्च सदन की सीट जीती. साल 2008 के संविधान के तहत यह देश का तीसरा आम चुनाव था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details