दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार की सैन्य अदालत ने दो पत्रकारों को सुनाई जेल की सजा - Myanmar military court

म्यांमार की एक सैन्य अदालत ने दो पत्रकारों को उनकी रिपोर्टिंग को लेकर दो साल जेल की सजा सुनाई है. विभिन्न अधिकार समूहों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह देश में हुए तख्तापलट के बाद स्वतंत्र प्रेस पर एक और हमला है.

Myanmar
Myanmar

By

Published : Jun 3, 2021, 6:58 PM IST

बैंकॉक :दक्षिणी म्यांमार के शहर माइक में अदालत ने बुधवार को 'डेमोक्रेटिक वॉयस ऑफ बर्मा' के रिपोर्टर आंग क्याव (31) और ऑनलाइन समाचार एजेंसी 'मिजिमा' के फ्रीलांस रिपोर्टर जॉ जॉ (38) को सजा सुनाई है.

म्यांमार के 'असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स' के अनुसार सैन्य तख्तापलट के बाद करीब 90 पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें से आधे से ज्यादा अब भी हिरासत में हैं जबकि 33 पत्रकार भूमिगत हैं. दोनों पत्रकारों के परिवारों के सदस्यों को सैन्य अदालत में सुनवाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी.

यह भी पढ़ें-NRI कारोबारी ने ₹1 करोड़ देकर भारतीय नागरिक को फांसी की सजा से बचाया

अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें कुछ मिनट के लिए फोन पर परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की अनुमति दी गई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details