दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार : विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रही हस्तियों पर कार्रवाई - junta regime

म्यांमार में सत्तारूढ़ जुंटा (सेना) ने उन हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जो तख्तापलट के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं.

हस्तियों पर कार्रवाई शुरू
हस्तियों पर कार्रवाई शुरू

By

Published : Apr 6, 2021, 5:49 AM IST

यांगून : म्यांमार की सेना ने उन हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जो तख्तापलट के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. जुंटा शासन ने सरकारी प्रेस में वांछितों की सूची प्रकाशित की है और उनके काम को लेकर चेतावनी दी है.

सूची में अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, संगीतकारों, सोशल मीडिया प्रभावित करने वालों के नाम हैं, जिनपर देश की स्थिरता प्रभावित करने वाली फर्जी खबरों को फैलाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में दोषी करार दिए जाने पर तीन साल तक कैद की सजा हो सकती है.

कई अभिनेताओं और निर्देशकों के खिलाफ फरवरी में भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन प्रदर्शन समर्थक हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई में पिछले हफ्ते उस समय तेजी आई, जब सेना नियंत्रित म्यावाड्डी टीवी ने सूची प्रसारित की. इस सूची में कम से कम 60 लोगों के नाम हैं.

टीवी पर गिरफ्तारी वारंट जारी होने की सूचना प्रसारित होने के बाद ट्विटर पर एक छात्रा ने लिखा, मैं एक नागरिक के तौर पर अपना काम कर रही हूं, मैं अपने मंच का इस्तेमाल सच बोलने के लिए कर रही हूं.

पढ़ें : म्यांमार में तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन जारी, जुंटा ने मनाया सशस्त्र बल दिवस

गौरतलब है कि म्यांमार में सेना द्वारा एक फरवरी को आंग सान सूची की चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करने के बाद से प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन गत एक हफ्ते में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों में हुई हिंसक झड़प के बाद सेना ने यह कदम उठाया है.

हताहतों एवं गिरफ्तारियों पर नजर रखने वाली संस्था असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रीजनर्स (एएपीपी) के मुताबिक म्यांमार में अब तक 564 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details