यांगून : म्यांमार की सेना ने उन हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जो तख्तापलट के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं. जुंटा शासन ने सरकारी प्रेस में वांछितों की सूची प्रकाशित की है और उनके काम को लेकर चेतावनी दी है.
सूची में अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, संगीतकारों, सोशल मीडिया प्रभावित करने वालों के नाम हैं, जिनपर देश की स्थिरता प्रभावित करने वाली फर्जी खबरों को फैलाने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में दोषी करार दिए जाने पर तीन साल तक कैद की सजा हो सकती है.
कई अभिनेताओं और निर्देशकों के खिलाफ फरवरी में भी मामला दर्ज किया गया था, लेकिन प्रदर्शन समर्थक हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई में पिछले हफ्ते उस समय तेजी आई, जब सेना नियंत्रित म्यावाड्डी टीवी ने सूची प्रसारित की. इस सूची में कम से कम 60 लोगों के नाम हैं.