दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार ने कुछ शहरों में जारी किया स्टे-एट-होम ऑर्डर - Myanmar imposes stay-at-home order

म्यांमार के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिन राज्य के चार और शहरों में स्टे-एट-होम ऑर्डर जारी कर दिया है.

स्टे-एट-होम ऑर्डर
स्टे-एट-होम ऑर्डर

By

Published : Jun 5, 2021, 7:28 AM IST

यांगून :म्यांमार के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्रालय ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिन राज्य के चार और शहरों में स्टे-एट-होम ऑर्डर जारी कर दिया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्टे-एट-हम ऑर्डर शनिवार से लागू हो जाएगा.

फिलहाल यह टिडीम, फालम, थानथ्लांग और हाखा शहरों में लगाया गया है. इन शहरों में हाल के दिनों में कोरोना मामलों में तेजी देखी गई है.

मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 212 तक पहुंच गई है. इससे इस देश में कुल संक्रमितों की संख्या 144,157 हो गई है. अब तक कुल 132,415 मरीज घर जा चुके हैं, जबकि 3221 लोग शुक्रवार तक अपनी जान गंवा चुके हैं.

पढ़ें- म्यांमार की सैन्य अदालत ने दो पत्रकारों को सुनाई जेल की सजा

म्यांमार में पहला कोरोना मामला बीते साल 23 मार्च को सामने आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details