बैंकॉक : म्यांमार में जेलों के बाहर अपने उन मित्रों और रिश्तेदारों की एक झलक पाने के लिए मंगलवार को भीड़ जमा हो गई जिन्हें सैन्य शासन की माफी के तहत रिहा किया गया.
देश के सैन्य शासन के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग ह्लेंग ने सोमवार को 5,600 से अधिक लोगों को माफी देने की घोषणा की थी. सरकारी टेलीविजन ने कहा कि रिहा किए जाने वालों में 1,316 दोषी और 4,320 लोग ऐसे शामिल हैं जिनका मुकदमा लंबित है और उन पर लगाए गए आरोप रद्द कर दिए जाएंगे.
लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को हटाने और सैन्य शासन का विरोध करने पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.