दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार ने जेल में बंद अमेरिकी पत्रकार को किया रिहा

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत बिल रिचर्डसन ( Bill Richardson) का कहना है कि अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर (Danny Fenster) को म्यांमार की जेल से रिहा कर दिया गया है, वह जल्द ही स्वदेश के लिए रवाना होंगे.

म्यांमार
म्यांमार

By

Published : Nov 15, 2021, 3:51 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 6:15 AM IST

बैंकाक : संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के पूर्व राजदूत बिल रिचर्डसन ( Bill Richardson) का कहना है कि अमेरिकी पत्रकार डैनी फेनस्टर (Danny Fenster) को म्यांमार की जेल से रिहा कर दिया गया है, वह जल्द ही स्वदेश के लिए रवाना होंगे.

रिचर्डसन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फेनस्टर को जेल से रिहा कर दिया गया था और उन्हें म्यांमार में सौंप दिया गया था. ऑनलाइन पत्रिका फ्रंटियर म्यांमार के प्रबंध संपादक फेनस्टर को शुक्रवार को झूठी या भड़काऊ जानकारी फैलाने, अवैध संगठनों से संपर्क करने और वीजा नियमों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया गया था और 11 साल की कड़ी मेहनत की सजा सुनाई गई थी.

रिचर्डसन का कहना है कि उन्होंने हाल ही में म्यांमार की यात्रा के दौरान फेनस्टर की रिहाई के लिए बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा फरवरी में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को हटाने वाले सैन्य नेता के साथ बैठक की थी.

ये भी पढ़ें - आम व्यक्ति से शादी करने वाली जापान की पूर्व राजकुमारी अमेरिका के लिए रवाना

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 19, 2021, 6:15 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details