बैंकॉक : म्यांमार की अपदस्थ नेता (Myanmar's deposed leader) आंग सान सू ची (Aung San Suu Kyi) को उस वक्त कानूनी मोर्चे पर झटका लगा जब एक न्यायाधीश ने उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप में अभियोजन की गवाही को अयोग्य ठहराने के उनके वकील के आग्रह को ठुकरा दिया. सू ची की कानूनी टीम ने यह जानकारी दी है.
बहरहाल, अदालत ने कहा कि वह मामले को उच्च न्यायालय ले जाने की अनुमति देंगी और वहां से फैसला आने तक गवाही को निलंबित रखेंगी. इस मामले में बर्खास्त राष्ट्रपति विन मिन्त (Win Myint) और नेपिता के पूर्व मेयर मेयो आंग भी सह प्रतिवादी हैं. वे सू ची के करीबी राजनीतिक सहयोगी हैं.
अभियोजन की गवाही सुनेगी अदालत
अदालत सू ची के खिलाफ अन्य आरोपों को लेकर अभियोजन की गवाही सुनेगी. उनपर आरोप है कि उन्होंने अपने अंग रक्षकों के लिए अवैध तरीके से वॉकी टॉकी आयात किए और बिना लाइसेंस के उन रेडियो का इस्तेमाल किया. इसके अलावा उनपर 2020 के चुनाव के दौरान कोविड-19 से संबंधित नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है. सू ची के खिलाफ राजधानी नेपिता की अदालत में 14 जून से बंद कमरे में मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई. व्यापक तौर पर देखा जा रहा है कि सत्तारूढ़ सैन्य जुन्ता (ruling military Junta) इन आरोपों के जरिए उन्हें बदनाम करने और सत्ता पर अपनी पकड़ को मजबूत करने की कोशिश में हैं.
पढ़ें :सीरिया में अमेरिकी बलों पर रॉकेट हमले, कोई हताहत नहीं