दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार की अदालत सू ची के भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को करेगी - Myanmar's ousted leader Aung San Suu Kyi

म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा एक अक्टूबर से शुरू होगा. सू ची के कानूनी दल के एक सदस्य ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

आंग सान सू ची
आंग सान सू ची

By

Published : Sep 17, 2021, 10:57 PM IST

बैंकॉक : म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा एक अक्टूबर से शुरू होगा. सू ची के कानूनी दल के एक सदस्य ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

वकील खिन मौंग जॉ ने कहा कि एक न्यायाधीश ने घोषणा की कि सुनवाई हर दूसरे शुक्रवार को राजधानी ने पी ता में विशेष अदालत में होगी. उन्होंने केंद्रीय शहर मांडले से सू ची के वकीलों और अभियोजकों द्वारा अदालत में प्रस्तुतियों के बाद निर्णय की घोषणा की. मांडले में ही मूल रूप से आरोप दर्ज किए गए थे.

सू ची की निर्वाचित सरकार को फरवरी में सेना ने तख्तापलट कर हटा दिया था और उन पर फिलहाल विशेष अदालत द्वारा अन्य आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जा रहा है. उन पर देशद्रोह, कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के उल्लंघन के दो मामलों, उनके अंगरक्षकों द्वारा अवैध रूप से उपयोग के लिये वॉकी-टॉकी का आयात करना और रेडियो के बिना लाइसेंस के उपयोग के आरोप हैं.

उन पर एक मामले में आधिकारिक गोपनीयता कानून के उल्लंघन करने का मुकदमा भी चल रहा है, जिसे इस सप्ताह की शुरुआत में म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगून से ने पी ता में स्थानांतरित कर दिया गया था.

पढ़ें :म्यांमार में बीमारी के कारण सू की की सुनवाई टली

सू ची के समर्थकों के साथ ही स्वतंत्र विश्लेषकों का कहना है कि उनके खिलाफ मामले राजनीति से प्रेरित हैं तथा उनकी चुनी हुई सरकार की मान्यता को रद्द कर सैन्य सत्ता को वैधानिकता प्रदान करने की कोशिश है. उनके वकीलों ने किसी भी तरह गड़बड़ी से इनकार किया है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details