बैंकॉक : म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू ची के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा एक अक्टूबर से शुरू होगा. सू ची के कानूनी दल के एक सदस्य ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
वकील खिन मौंग जॉ ने कहा कि एक न्यायाधीश ने घोषणा की कि सुनवाई हर दूसरे शुक्रवार को राजधानी ने पी ता में विशेष अदालत में होगी. उन्होंने केंद्रीय शहर मांडले से सू ची के वकीलों और अभियोजकों द्वारा अदालत में प्रस्तुतियों के बाद निर्णय की घोषणा की. मांडले में ही मूल रूप से आरोप दर्ज किए गए थे.
सू ची की निर्वाचित सरकार को फरवरी में सेना ने तख्तापलट कर हटा दिया था और उन पर फिलहाल विशेष अदालत द्वारा अन्य आरोपों को लेकर मुकदमा चलाया जा रहा है. उन पर देशद्रोह, कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के उल्लंघन के दो मामलों, उनके अंगरक्षकों द्वारा अवैध रूप से उपयोग के लिये वॉकी-टॉकी का आयात करना और रेडियो के बिना लाइसेंस के उपयोग के आरोप हैं.