यंगून : म्यांमार में एक सप्ताह पहले हुए सैन्य तख्तापलट के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन तेज हो गए.
यंगून में प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए, तीन उंगलियों से सलामी दी और 'सैन्य तख्तापलट का बहिष्कार' तथा 'म्यांमार के लिए न्याय' लिखी हुई तख्तियां दिखाते हुए विरोध व्यक्त किया.
प्रदर्शन कुछ सौ लोगों से शुरू हुआ और इसके बाद इसमें हजारों लोग जुड़ गए. हुजूम के पास से गुजरने वाले वाहनों ने हॉर्न बजाकर विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया.
कुछ लोग समूह बनाकर मुख्य प्रदर्शनकारियों से अलग हो गए और उन्होंने सुले पैगोडा का रुख किया जो कि पूर्ववर्ती जुंटा शासकों के विरोध में रैली करने का एक प्रमुख स्थल रहा है.