दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार के पूंजीपति ने सू ची को नगद भुगतान करने का दावा किया - Myanmar coup

म्यांमार के एक पूंजीपति ने दावा किया है कि उसे पदच्युत नेता आंग सान सू ची पांच लाख डॉलर से अधिर राशि दी थी. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति सैन्य शासकों के साथ संपर्क रखने वालों में से है.

Aung San Suu Kyi
आंग सान सू ची

By

Published : Mar 18, 2021, 1:37 PM IST

मंडाले :म्यांमार के सैन्य शासकों के साथ संपर्क रखने वाले, निर्माण क्षेत्र से जुड़े एक प्रभावशाली पूंजीपति व्यक्ति ने यह दावा किया है कि पदच्युत नेता आंग सान सू ची को उसने स्वयं पांच लाख डॉलर से अधिक नगद राशि दी थी. उसने सरकारी टेलीविजन पर यह दावा किया.

माउंग वईक के इस वक्तव्य से सू ची के खिलाफ और गंभीर आरोप सकते हैं. म्यांमार में एक फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद से सू ची हिरासत में है. दूसरी ओर, लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेताओं की बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सुरक्षा बल कथित बर्बरता कर रहे हैं.

सेना सू ची को भ्रष्टाचार में फंसाने का पहले ही प्रयास कर चुकी है. उसका आरोप है कि एक राजनीतिक सहयोगी ने उन्हें 6,00,000 डॉलर से अधिक की सोने की ईंटे दीं. सू ची तथा राष्ट्रपति विन मिंत पर अशांति फैलाने, वॉकी-टॉकी रखने तथा महामारी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप हैं.

पढ़ें-म्यांमार में चीन की पाइपलाइन खतरे में, क्या पीएलए करेगी कार्रवाई?

सू ची पर अनेक आरोप लगाते हुए माउंग वईक ने सरकारी टीवी पर कहा कि अपने कारोबार में मदद करने के बदले उसने सरकार में मंत्रियों को धन दिया था. उसने कहा कि सू ची को 2018 में 1,00,000 डॉलर, 2019 में 1,50,000 डॉलर, पिछले वर्ष फरवरी में 50,000 डॉलर और अप्रैल में 250,000 डॉलर की राशि उसने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details