दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गोली से मारी गई महिला को श्रद्धांजलि दी - म्यांमार में तख्तापलट का विरोध

म्यांमार में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक रैली के दौरान पुलिस की गोली से मारी गई एक महिला को शनिवार को श्रद्धांजलि दी.

पुलिस की गोली से मारी गई महिला
पुलिस की गोली से मारी गई महिला

By

Published : Feb 20, 2021, 4:23 PM IST

यांगून : म्यांमार में तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने एक रैली के दौरान पुलिस की गोली से मारी गई एक महिला को शनिवार को श्रद्धांजलि दी.

यांगून में लगभग एक हजार प्रदर्शनकारी जुटे और एक सड़क पर अस्थायी स्मारक बनाकर म्या थ्वेट खाइन की तस्वीर के पास एक पुष्प चक्र रखा.

खाइन नेपीता में नौ फरवरी को सैन्य शासन के खिलाफ हुई रैली के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गई थीं. इस घटना के दो दिन बाद उनका जन्मदिन था. उनके परिजनों ने शुक्रवार को उनकी मौत हो जाने की जानकारी दी.

प्रदर्शनकारियों ने आज अस्थायी स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए म्यांमार में तानाशाही खत्म करो और म्या थ्वेट खाइन आप हमेशा याद रहेंगी, जैसे नारे लगाए.

यांगून के अतिरिक्त मंडलय शहर में भी प्रदर्शनकारियों ने खाइन को श्रद्धांजलि दी.

म्यांमार में सेना ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को गत एक फरवरी को हटा दिया था और सत्ता खुद कब्जा ली थी. इसके साथ ही उसने आंग सान सूची सहित अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details