दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

यरूशलेम: बकरीद पर इजरायली पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प - clash on eid ul juha

मुस्लिमों के त्योहार बकरीद के दिन इजराइल में मुस्लिम समुदाय और पुलिस बल के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में 14 लोग घायल हो गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला...

इजरायली पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प

By

Published : Aug 11, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:18 PM IST

यरूशलेम: मुस्लिम उपासक और इजराइली पुलिस के बीच झड़प हो गई है. ये घटना यरूशलेम की मस्जिद की बताई जा रही है. इस स्थान पर मुस्लिम समुदाय के लोग बकरीद के पर्व पर नमाज पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए थे.

अल-अस्का मस्जिद में कुछ यहूदी आगंतुकों को आते देखा गया, जिसके बाद लोग वहां से भागने लगे. इस पूरी घटना के बाद भगदड़ मच गई.

इस संंबंध में फिलिस्तीनी मेडिक्स का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस के साथ झड़पों में कम से कम 14 लोग बुरी तरह घायल हो गए.

इजरायली पुलिस और मुस्लिम समुदाय के बीच झड़प, देखें वीडियो.

झड़प से पहले इजरायली पुलिस ने यहूदी आगंतुकों को परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया था. बाद में ये फैसला बदल लिया गया और उन्हें प्रवेश करने की अनुमति दी गई.

पढ़ें:काबुल में तालिबान का आत्मघाती हमला, 14 की मौत, 145 घायल

यहूदियों को इजरायल और मुस्लिम अधिकारियों के बीच एक लंबी व्यवस्था के तहत परिसर में प्रार्थना करने से रोका जाता रहा है.

यह स्थल यहूदियों का सबसे पवित्र तीर्थ हैं, वहीं मुस्लिमों का तीसरा सबसे पवित्र माना जाने वाला तीर्थ भी है. यह लंबे समय से इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के उपरिकेंद्र में सबसे अहम रहा है.

पुलिस का कहना है कि चार अधिकारियों को भी चोटें आई हैं. वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

पुलिस ने बताया कि हजारों मुस्लमान बकरीद के मौके पर नमाज अदा करने यरूशलेम पहुंचे थे.

बता दें, रविवार को एवी का नौवां दिन भी है. इस दिन दो बाइबेलिक मंदिरों का विनाश हुआ था, जिसके चलते यहूदी इस दिन को शोक का दिन भी मानते हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details