कुआलालंपुर : मलेशिया के गृह मामलों के पूर्व मंत्री मुहिद्दीन यासीन ने आज मलेशिया के आठवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. समाचार एजेंसी के अनुसार, मुहिद्दीन को महातिर मोहम्मद के 24 फरवरी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनाया गया. महातिर 2018 में हुए आम चुनावों के बाद से पद पर थे.
मुहिद्दीन के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. उन्होंने पारंपरिक मलय परिधान पहन रखा था और नेशनल पैलेस में मलेशिया के किंग सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह के सामने देश और जनता की सेवा करने का संकल्प लिया.
इस समारोह में मुहिद्दीन के राजनीतिक सहयोगियों ने भाग लिया.