सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने बुधवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि सांसदों ने संसद में नस्लवाद और 'जेनोफोबिया' के खिलाफ 'दृढ़ और स्पष्ट' रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि देश को हमेशा विदेशियों का स्वागत करना चाहिए.
जेनोफोबिया का अर्थ अपरिचितों या विदेशियों से डरना होता हैं.
सिंगापुर की संसद में सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) के पास पूर्ण बहुमत है. संसद ने सिंगापुर के लोगों की नौकरी और आजीविका हासिल करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके बाद लूंग ने यह टिप्पणी की.
लूंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि संसद सदस्यों ने 'हमें विभाजित करने और कमजोर करने के षड्यंत्रों को दृढ़ता से खारिज कर दिया.' उन्होंने कहा कि सिंगापुर को विदेशियों का स्वागत करना चाहिए और यह सिंगापुर के भविष्य के लिए 'अच्छा संकेत' है.