दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां का लंदन में निधन - नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर का लंदन में निधन हो गया. उनका शव सोमवार को लाहौर लाए जाने की उम्मीद है.

नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर
नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर

By

Published : Nov 22, 2020, 9:29 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर का रविवार को लंदन में निधन हो गया, वह 91 वर्ष की थीं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सूत्रों के मुताबिक बेगम अख्तर बीते एक महीने से अस्वस्थ थीं.

पीएमएल-एन के उप महासचिव अताउल्लाह तरार ने कहा, रविवार को लंदन में उन्होंने आखिरी सांस ली. वह बीती फरवरी में लंदन गई थीं और वहां नवाज और अन्य परिजनों के साथ रह रही थीं. बेगम अख्तर के शव को सोमवार को लाहौर लाए जाने और शरीफ परिवार के जति उमरा रायविंड स्थित आवास में उनके पति मियां शरीफ की कब्र के बगल में दफनाए जाने की उम्मीद है.

अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे नवाज

तरार ने कहा कि नवाज के छोटे भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ को परोल पर रिहा करने और मां के जनाजे में शामिल होने की इजाजत देने के लिए संबंधित अधिकारियों के समक्ष आवेदन किया जाएगा. पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को पाकिस्तान की एक अदालत ने 'भगोड़ा' घोषित कर रखा है और उनके मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वापस आने की उम्मीद नहीं है. पीएमएल-एन के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई को बताया कि नवाज शव को लाहौर भेजे जाने से पहले लंदन में मां की नमाज-ए-जनाजा में शिरकत करेंगे.

पढ़ें-पाक: नवाज शरीफ को आत्मसमर्पण करने को कोर्ट ने जारी किया विज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details