काबुल : पूर्वी अफगानिस्तान में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए बम विस्फोटों में 62 नमाजियों की मौत हो गई और सौ से अधिक घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब जुमे (शुक्रवार) की नमाज के लिए मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे थे.
नांगरहार प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अताउल्ला खोग्यानी ने बताया कि हस्का मेना जिले के जाव दारा इलाके की मस्जिद के अंदर कई विस्फोट हुए. विस्फोट में मस्जिद की छत पूरी तरह से ढह गई.
नांगरहार की प्रांतीय परिषद के सदस्य सोहराब कादरी ने बताया कि सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालात गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इलाके के लोगों ने बताया कि मस्जिद पूरी तरह से नष्ट हो गई है.
अफगानिस्तान के मस्जिद में हुआ बम विस्फोट... इसे भी पढ़ें- अफगानिस्तान की मस्जिद में धमाका, 17 लोगों की मौत
स्थानीय पुलिस के कर्मचारी तेजाब खान ने कहा कि जब मौलाना धार्मिक संदेश दे रहे थे, उसी समय अचानक एक जोर के धमाके के साथ उनकी आवाज बंद हो गई. जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि लोग मलबे से शवों व घायलों को निकाल रहे हैं.
हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि वारदात के लिए कौन जिम्मेदार है. समाचार एजेंसी टोलो के अनुसार, तालिबान ने कहा है कि इस जघन्य घटना से उसका कोई संबंध नहीं है.
बता दें, इसके पहले अफगानिस्तान के स्कूल में बम धमाका हुआ था और इस धमाके में कई छात्रों की जान चली गई थी. उसके बाद स्कूली बस में भी बम धमाका हुआ था उस दौरान चार से अधिक लोगों की जान चली गई.