दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका : मरने वालों की संख्या 310 पहुंची, चर्च में जाने से डर रहे लोग - ईस्टर के दिन धमाका

श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए धमाकों के बाद से लोगों में खौफ का माहौल है. सड़कों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है और सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है.

चर्च की तस्वीर.

By

Published : Apr 23, 2019, 1:30 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका के कोलंबो में बम धमाके से मरने वालों की संख्या 310 पहुंच गई है. लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, लोग अभी भी काफी डरे हुए हैं. वे चर्च में जाने से कतरा रहे हैं.

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि यह कोलंबो के सेंट एंथोनी श्राइन चर्च है. एक वक्त ऐसा था जब यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था और चारों ओर रौनक रहती थी. लेकिन आज का यह नजारा कुछ अलग है. इंसानियत के दुश्मनों ने रविवार सुबह यहां ऐसी खूनी होली खेली कि इबादत की जगह लोगों की चीख-पुकार में तब्दील हो गई.

21 अप्रैल यानि कि ईस्टर के दिन श्रीलंका के तीन चर्च और तीन होटलों में जबरदस्त धमाके हुए. इन धमाकों में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 310 हो गया है.

देखें चर्च का वीडियो.

पढ़ेंः श्रीलंका में आपातकाल, चर्च के पास फिर धमाका

2009 में एक विनाशकारी सिविल वॉर के बाद से इस घटना को श्रीलंका के सबसे घातक और हिंसात्मक हमलों के रुप में देखा जा रहा है.

इन धमाकों के बाद देश में कुछ सोशल मीडिया एकाउन्ट्स को बंद कर दिया गया है तो वही सड़कों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details