बगदाद : देश में तीन महीने से चलाए जा रहे एक सुरक्षा अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 34 आतंकी मार गिराए गए हैं और अन्य 99 को गिरफ्तार कर लिया गया है. इराकी बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने सोमवार को दिए अपने एक बयान में कहा कि आतंकवाद-रोधी सेवा (सीटीएस) या काउंटर टेररिज्म सर्विस (सीटीएस) ने देशभर में पिछले तीन महीनों में आईएस के ठिकानों में 109 सुरक्षा अभियान चलाए.
इस बयान के मुताबिक यह अभियान इराकी और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन विमानों द्वारा समर्थित रहा. इसमें आतंकी समूह के खिलाफ 337 हवाई हमले किए गए.