दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान में बाढ़ से तबाही का मंजर, अब तक 70 की मौत - पूर्वी प्रान्त परवन में बारिश

अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक उत्तरी अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी और दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

Afghanistan floods
अफगानिस्तान में बाढ़

By

Published : Aug 26, 2020, 4:04 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 5:51 PM IST

काबुल :अफगानिस्तान के पूर्वी प्रान्त परवन में बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ में 70 लोगों की मौत हो गई है और दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.

अफगानिस्तान में बाढ़ से तबाही

सरकार की प्रवक्ता वहीदा शहकर ने बताया कि बाढ़ की वजह से परवन राज्य में भारी तबाही मची गई है. जिसकी वजह से अब तक 70 लोग मारे गए और दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. दरजनों घर बाढ़ की चपेट में आकर बह गए और खेतों में लगी फसलें भी बर्बाद हो गई है. वहीं सुरक्षा बल मलबे में दबे हुए लोगों को बचाने की लगातार कोशिश कर रहा है.

स्थानीय अस्पताल के प्रमुख ने बताया कि मृतकों में कई बच्चे थे और कुछ घायल गंभीर हालत में थे.

पढ़ें -अफगानिस्तान में कई जगहों पर हमलों में 17 की मौत, कई घायल

सरकार ने जानकारी दी की तबाही में फंसे लोगों को बचाने के लिए उनकी ओर से एक टीम प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है और स्थिति का जायजा ले रही है. इसके साथ ही सरकार ने आशंका जताई है कि इस तबाई में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ भी सकती है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details