बैंकॉक : थाईलैंड में लगभग एक तिहाई हिस्सा बाढ़ से प्रभावित है और मानसून की बारिश के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं. नुकसान से बचने के लिए 'बाढ़ द्वारों' और 'पंपिंग स्टेशन' का इस्तेमाल किया जा रहा है. आपदा निवारण एवं शमन विभाग ने बताया कि सप्ताहांत में आए एक उष्णकटिबंधीय तूफान से अचानक यहां बाढ़ आ गई है और बाढ़ से 58,977 परिवार प्रभावित हुए हैं.
विभाग के महानिदेशक बोंथम लेर्टसुकेकेसम ने पत्रकारों को बताया कि बैंकॉक और पुरानी राजधानी अयुत्थाया सहित चाओ फ्राया नदी के किनारे बसे 12 प्रांतों को बाढ़ के लिए तैयार रहना चाहिए. अगले कुछ दिनों में चाओ फ्राया बांध में जल स्तर 30 सेंटीमीटर बढ़कर एक मीटर (1-3 फुट) हो जाएगा.