कराची : पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा (Mohammad Ali Jinnah Statue) को नष्ट किए जाने का मामला सामने आया है. 'डॉन' समाचार पत्र में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, सुरक्षित क्षेत्र माने जाने वाले मरीन ड्राइव पर जून में स्थापित की गई प्रतिमा को रविवार की सुबह प्रतिमा के नीचे विस्फोटक रखकर उड़ा दिया गया. खबर के अनुसार विस्फोट में प्रतिमा पूरी तरह से नष्ट हो गई.
इस खबर के अलावा बीबीसी उर्दू की खबर के अनुसार, प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बलोच रिपब्लिकन आर्मी के प्रवक्ता बबगर बलोच ने ट्विटर पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली है.
प्रतिमा विस्फोटक लगाकर उड़ाई
बीबीसी उर्दू ने ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान के हवाले से कहा कि मामले की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि विस्फोटक लगाकर जिन्ना की प्रतिमा को नष्ट (Jinnah Statue Destroyed) करने वाले आतंकवादी पर्यटकों के रूप में क्षेत्र में घुसे थे. उनके मुताबिक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन एक-दो दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा, 'हम मामले को सभी कोणों से देख रहे हैं और जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.'