नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को टेलीफोन पर बातचीत की और इस दौरान दोनों देशों के बीच 'विशेष रणनीतिक साझेदारी' को आगे और मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में पुतिन की निजी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि वह आपसी सहमति से तय तिथि के अनुरूप अगले भारत-रूस शिखर सम्मेलन के मद्देनजर उनका भारत में स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं.
विदेश मंत्रालय ने कहा, 'दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को आगे और मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई और कोविड-19 महामारी के बावजूद द्विपक्षीय संवाद की गति को बनाए रखने के लिए सराहना की.'
मंत्रालय ने कहा कि बातचीत के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के मॉस्को के हालिया उपयोगी दौरे का भी जिक्र किया.
दोनों मंत्रियों ने मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लिया था. इस दौरान सिंह और जयशंकर ने अपने रूसी समकक्षों के साथ विस्तृत चर्चा की थी.