दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तुर्की भूकंप : 34 घंटे बाद मलबे से जीवित निकाले गए दो लोग

तुर्की और ग्रीस में आए 7.0 तीव्रता के भूकंप से मची तबाही के 34 घंटे बाद मलबे से दो और लोगों को निकाला गया है, जिनसे मिलने तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका अस्पताल पहुंचे.

By

Published : Nov 1, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 5:53 PM IST

तुर्की भूकंप
तुर्की भूकंप

इजमिर (तुर्की) : तुर्की और यूनान (ग्रीस) में शुक्रवार को आए जबर्दस्त भूकंप के करीब 34 घंटे बाद रविवार को पश्चिमी तुर्की की एक इमारत के मलबे में दबी 16 वर्षीय लड़की और 70 साल के व्यक्ति को बचावकर्मियों ने निकाला. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मंत्री फहरेतिन कोका ने की मुलाकात

तुर्की में भूकंप से हुई तबाही में 53 लोगों की जान गई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. वहीं, यूनान में भूकंप से दो किशोरों की मौत हुई है.

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने मलबे से जीवित निकाली गई 16 वर्षीय इंसी ओकन से अस्पताल में मुलाकात की.

तुर्की के आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने कहा कि इजमिर शहर में मलबे से और शव निकाले जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 53 तक पहुंच गई है. इजमिर तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर है.

पढ़ें :-ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 26 की मौत, 800 से अधिक घायल

बचाव दल ने रविवार मध्यरात्रि को एक इमारत के मलबे में दबे 70 वर्षीय अहमत सितिम को जीवित बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की.

स्वास्थ्य मंत्री फहरेतिन कोका ने ट्वीट किया कि बुजुर्ग व्यक्ति ने बाहर आकर कहा, 'मैंने उम्मीद कभी नहीं छोड़ी थी.'

Last Updated : Nov 1, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details