बीजिंग : चीन से प्रकाशित होने वाले ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन गुआंगडोंग प्रांत में चीन के सैनिकों (पीएलए)का सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाना है. 24 से 29 अगस्त तक होने वाले इस अभ्यास के संबंध में रविवार को समुद्री सुरक्षा प्रशासन के हवाले से रिपोर्ट प्रकाशित की गई है.
गौरतलब है कि चीन के सैन्य अभ्यास की खबरें वियतनाम और फिलीपींस के साथ तनाव के बीच सामने आई हैं. दरअसल, दक्षिण चीन सागर में चीन अपना क्षेत्राधिकार बताता रहा है. चीन के दावे को लेकर वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों सहित अन्य देशों के साथ इस क्षेत्र में अक्सर तनाव अभरता रहा है.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने ताइवान के रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अजार की इस महीने की शुरुआत में ताइवान की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भी चीन ने फाइटर जेट्स की तैनाती की थी, जो ताइवान स्ट्रेट की मिडलाइन को पार कर गया था,
मंत्रालय ने कहा कि उसने अपने भूमि आधारित विमान भेदी मिसाइलों के साथ पीएलए लड़ाकू विमानों को ट्रैक किया था और उन्हें दृढ़ता से बाहर निकाल दिया.