दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार तख्तापलट पर ईयू सख्त, बर्बरता के आरोप में शीर्ष सैन्य अधिकारियों पर पाबंदी - म्यांमार के 11 अधिकारियों पर पाबंदी

यूरोपीय संघ (ईयू) ने म्यांमार के 11 अधिकारियों पर पाबंदियां लगाई हैं. इनमें से ज्यादातर शीर्ष सैन्य अधिकारी हैं. उनपर पिछले महीने तख्तापलट में शामिल होने और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई करने का आरोप है.

म्यांमार तख्तापलट पर ईयू सख्त
म्यांमार तख्तापलट पर ईयू सख्त

By

Published : Mar 23, 2021, 1:49 PM IST

ब्रसेल्स :यूरोपीय संघ के मुख्यालय ने एक बयान में कहा है कि म्यांमार के 11 अधिकारियों की सम्पत्ति पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा यात्रा प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. इन अधिकारियों में 10 म्यांमार के सशस्त्र बलों के वरिष्ठ सदस्य हैं. इनमें कमांडर-इन-चीफ़ मिन आंग ह्लाइंग और डिप्टी कमांडर-इन-चीफ़ सो विन शामिल हैं.

अन्य अधिकारी चुनाव आयोग के प्रमुख हैं और उन पर आरोप है कि पिछले साल के चुनाव को रद्द करने में उन्होंने भूमिका निभाई.

म्यांमार के सैन्य जुंटा ने संसद को एक फरवरी को आहूत करने से रोक दिया था. उसने दावा किया था कि पिछले नवंबर के चुनाव में धोखाधड़ी हुई थी. उस चुनाव में आंग सान सू ची की पार्टी ने जीत हासिल की थी. जीत की पुष्टि करने वाले चुनाव आयोग को भी जुंटा ने हटा दिया है.

यह भी पढ़ें:म्यांमार में तख्तापलट के विरुद्ध चिकित्सा पेशेवरों ने किया प्रदर्शन

म्यांमार में पांच दशक के सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र की दिशा में जो थोड़ी बहुत प्रगति हुई थी, तख्तापलट के कारण उसे बहुत बड़ा झटका लगा.

तख्तापलट के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और जुंटा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बर्बर कार्रवाई कर रहा है. यहां के हालात की जानकारी बाहरी दुनिया तक न पहुंच सके, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. इंटरनेट तक पहुंच को अत्यंत सीमित कर दिया गया है, निजी प्रकाशकों के अखबारों के प्रकाशन को रोक दिया गया है और बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों, पत्रकारों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details