दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण एशिया के विदेश मंत्रियों की बैठक भारत के लिए भी 'खुली' है : चीन - विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता

कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए दक्षिण एशिया के कुछ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन कर रहे चीन ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल तरीके से होने वाला यह कार्यक्रम भारत समेत क्षेत्र के सभी देशों के लिए खुला है.

Meeting
Meeting

By

Published : Apr 27, 2021, 7:39 PM IST

बीजिंग :चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने विदेश मंत्री स्तर की वार्ता के लिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश को आमंत्रित किया है. भारत, मालदीव और भूटान बैठक से अनुपस्थित हैं.

बैठक में भारत को आमंत्रित क्यों नहीं किया गया, यह पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन खुलेपन और समावेश की भावना का पालन करता है. उन्होंने कहा कि यह बैठक भारत समेत दक्षिण एशिया के सभी देशों के लिए खुली है. हम सभी देशों की भागीदारी का स्वागत करते हैं.

महामारी का सामना कर रहे भारत को चीन की मदद की पेशकश के बारे में पूछे जाने पर वांग ने कहा कि चीन ने पहले ही भारत को मदद मुहैया कराने की इच्छा जताई थी. उन्होंने कहा कि हम चीनी कंपनियों को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और अन्य जरूरी चिकित्सकीय सामान मुहैया कराने के संबंध में भारत की मांग को पूरा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-भारत की कोविड-19 जांच त्रुटिपूर्ण, लौट रहे यात्री पाए जा रहे संक्रमित : मैक्गोवन

विभिन्न तरीके से सहयोग को लेकर हम भारत के साथ काम करने को तैयार है. हमें यकीन है कि भारत इस वायरस को खत्म कर देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details