रियाद : कोरोना वायरस महामारी की वजह से महीनों से लागू पांबदियों में ढील देने के साथ रविवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थान मक्का में उमरा करने पारंपरिक सफेद लिबास में लोगों का एक छोटा जत्था पहुंचा.
सऊदी अरब ने मार्च की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के चलते मक्का में उमरा करने पर रोक लगा दी थी. हालांकि, सऊदी अरब ने अब इन पाबंदियों में ढील दी है और रविवार से रोजाना अधिकतम 6,000 लोगों को मक्का की विशाल मस्जिद में इबादत करने की अनुमति दी.