दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी अरब : कोविड पाबंदियों के साथ मक्का में उमरा शुरू - पवित्र स्थल मक्का

सऊदी अरब में कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के ढील के साथ पवित्र स्थल मक्का में उमरा शुरू हो गया है. रोजाना अधिकतम 6,000 लोगों को मक्का की विशाल मस्जिद में इबादत करने की अनुमति दी गई है. साथ ही कोविड-19 के मद्देनजर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं.

umrah-pilgrimage
मक्का में उमरा शुरू

By

Published : Oct 4, 2020, 4:09 PM IST

रियाद : कोरोना वायरस महामारी की वजह से महीनों से लागू पांबदियों में ढील देने के साथ रविवार को इस्लाम के सबसे पवित्र स्थान मक्का में उमरा करने पारंपरिक सफेद लिबास में लोगों का एक छोटा जत्था पहुंचा.

सऊदी अरब ने मार्च की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के चलते मक्का में उमरा करने पर रोक लगा दी थी. हालांकि, सऊदी अरब ने अब इन पाबंदियों में ढील दी है और रविवार से रोजाना अधिकतम 6,000 लोगों को मक्का की विशाल मस्जिद में इबादत करने की अनुमति दी.

मक्का में उमरा शुरू

सऊदी अरब सरकार ने पहले चरण में केवल सऊदी नागरिकों को ही मक्का की विशाल मस्जिद में इबादत करने की अनुमति दी है और प्रत्येक व्यक्ति केवल तीन घंटे ही परिसर में रह सकता है.

यह भी पढ़ें- सऊदी का यमन में लड़ रहा कमांडर और उप गवर्नर बर्खास्त

मक्का की मस्जिद में कोविड-19 के मद्देनजर सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. दिन में कई बार परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही मस्जिद आने से पहले यात्री को ऑनलाइन आवेदन कर समय लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details