काठमांडू :भारत ने बुधवार को कहा कि वह नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम को उस देश के आंतरिक मामलों के रूप में देखता है. साथ ही नेपाल को उसकी प्रगति, शांति, स्थिरता और विकास की यात्रा में समर्थन देता रहेगा. भारत ने कहा है कि नेपाल की अनिश्चितता को उनके अपने घरेलू ढांचे और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत निपटाया जाना चाहिए.
नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम पर मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हमने नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर ध्यान दिया है. हम इन्हें नेपाल के आंतरिक मामलों के रूप में देखते हैं, जिन्हें उनके अपने घरेलू ढांचे और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत निपटाया जाना चाहिए. एक पड़ोसी और मित्र के रूप में भारत, नेपाल और उसके लोगों की प्रगति, शांति, स्थिरता और विकास को लेकर समर्थन देता रहेगा.