दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत बोला- नेपाल में राजनीतिक संकट उसका 'आंतरिक मामला'

नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम पर भारत के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा है कि नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों से भारत अवगत है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि एक पड़ोसी और मित्र के रूप में भारत, नेपाल और उसके लोगों की प्रगति, शांति, स्थिरता और विकास को लेकर समर्थन देता रहेगा.

nepal
nepal

By

Published : May 26, 2021, 4:59 PM IST

काठमांडू :भारत ने बुधवार को कहा कि वह नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम को उस देश के आंतरिक मामलों के रूप में देखता है. साथ ही नेपाल को उसकी प्रगति, शांति, स्थिरता और विकास की यात्रा में समर्थन देता रहेगा. भारत ने कहा है कि नेपाल की अनिश्चितता को उनके अपने घरेलू ढांचे और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत निपटाया जाना चाहिए.

नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रम पर मीडिया के सवालों पर विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, हमने नेपाल में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों पर ध्यान दिया है. हम इन्हें नेपाल के आंतरिक मामलों के रूप में देखते हैं, जिन्हें उनके अपने घरेलू ढांचे और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के तहत निपटाया जाना चाहिए. एक पड़ोसी और मित्र के रूप में भारत, नेपाल और उसके लोगों की प्रगति, शांति, स्थिरता और विकास को लेकर समर्थन देता रहेगा.

बता दें कि नेपाल में एक बार फिर राजनीतिक संकट की स्थिति पैदा हाे गई है. विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से हटाने की बात कही है. वहीं, ओली ने संसद में अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए एक बार और शक्ति परीक्षण करने में अनिच्छा जाहिर की है.

पढ़ेंःइटली केबल कार दुर्घटना मामले में तीन लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details