हांगकांग : हांगकांग में लोकतंत्र बहाली के लिए जारी विरोध प्रदर्शन के छह माह पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने विशाल रैली निकाली और आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया. प्रदर्शनकारियों ने चीन समर्थक नेताओं को चेतावनी दी कि इस राजनीतिक संकट को हल करने के लिए उनके पास आखिरी मौका है.
सर्द मौसम होने के बावजूद हजारों की संख्या में लोग हांगकांग के वित्तीय केंद्र की सड़कों पर उतरे और महीनों बाद प्रदर्शनकारियों का इतने बड़े पैमाने पर शक्ति प्रदर्शन दिखा.
यह रैली स्थानीय चुनाव में चीन समर्थक पार्टियों को मिली करारी हार के दो हफ्ते बाद हुई, जो पहले दावा कर रही थी कि बहुमत आंदोलन के खिलाफ है.
प्रदर्शन में शामिल कई लोगों ने मुख्य कार्यकारी कैरी लैम और चुनाव में करारी हार के बावजूद चीन की ओर से रियायत नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की.