दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

काबुल में आत्मघाती हमला, चार घायल

तुर्की द्वारा अफगान शांति वार्ता में देरी की घोषणा से कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए. आतंरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि घायलों में सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक दोनों शामिल हैं.

काबुल में आत्मघाती हमला
काबुल में आत्मघाती हमला

By

Published : Apr 21, 2021, 12:07 PM IST

काबुल :तुर्की द्वारा अफगान शांति वार्ता में देरी की घोषणा से कुछ घंटे पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला हुआ जिसमें चार लोग घायल हो गए. उल्लेखनीय है कि इस प्रस्तावित वार्ता से उम्मीद की जा रही है कि सभी पक्ष शांति समझौते पर पहुचेंगे और दो दशक से चल रहे युद्ध की समाप्ति होगी.

तुर्की ने रमजान के पवित्र महीने और ईद तक वार्ता स्थगित करने की घोषणा की है. सरकार ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने अफगान सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया.

पढ़ें : काबुल में आत्मघाती हमला : बच्चों सहित 10 लोगों की मौत

आतंरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि घायलों में सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक दोनों शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details