इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को विदेश यात्रा की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है और इस बाबत उनके आवेदन को खारिज कर दिया है.
वरिष्ठ वकील और प्रधानमंत्री के सहयोगी बाबर अवान ने रविवार को स्थानीय समाचार पत्र को बताया, 'एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में व्यक्तियों के नाम डालने से संबंधित नियम सरकार को मरियम का नाम 'नो फ्लाई' सूची से हटाने की अनुमति नहीं देते हैं.''
अवान ने कहा कि कानून मंत्री फारोग नसीम की अध्यक्षता वाली संघीय कैबिनेट की उप समिति ने, जो ईसीएल मामलों से संबंधित है, मरियम की याचिका को खारिज कर दिया, जिन्होंने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए लंदन जाने की अनुमति मांगी थी.
उन्होंने कहा, 'वास्तव में उप समिति कैबिनेट का हिस्सा है और मरियम को विदेश यात्रा पर जाने से रोकने की औपचारिक घोषणा संघीय कैबिनेट द्वारा मंगलवार को होने वाली अपनी बैठक में की जाएगी.'