इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (नवाज) (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने कहा कि कुछ ताकतें 'बांटो और राज करो' की नीति का पालन कर रही हैं और कुछ राजनीतिक दलों ने साथ आकर एक अयोग्य शख्स को पाकिस्तान पर थोप दिया है.
पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 13वीं पुण्यतिथि के मौके पर लरकाना में भाषण देते हुए मरियम ने कहा कि मुस्लिम देश में पहली महिला पीएम की तरह वह भी एक यूनाइटेड पाकिस्तान के लिए संघर्ष करना चाहती हैं.
सिंधी में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि 2008 में जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) सरकार को गिराने की की बात चल रही थी, नवाज शरीफ ने ऐसी सोच को खारिज कर दिया और कहा कि सरकारों का आना और जाना लोगों के फैसले पर है, राजनीतिक दलों के नहीं.
मरियम ने कहा, मैं कहती हूं, बिना तैयारी के किसी को भी सत्ता में नहीं लाया जाना चाहिए.'
इमरान खान को आढ़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जब लोग मुद्रास्फीति के कारण भूख और हताशा से मर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं क्या कर सकती हूं, मेरे पास कोई जादू का बटन नहीं है.'
मरियम ने आगे कहा कि भ्रष्ट लोगों को क्षमा कर दिया जाता है, जबकि राजनीतिक नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है, गोली मार दी जाती है और उन्हें अदालतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आप राजनीतिक विचारधारा की हत्या नहीं कर सकते हैं.