कराची : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज पाकिस्तान की इमरान सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए 18 अक्टूबर को सरकार विरोधी रैली को संबोधित करेंगी. बता दें, सरकार को बाहर करने के लिए सभी विपक्षी दलों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है.
11 प्रमुख विपक्षी दलों ने बनाया पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट
पाकिस्तान के 11 प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं ने 20 सितंबर को पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) का गठन किया और तीन चरणों में सरकार विरोधी अभियान छेड़ने की घोषणा की थी. तीन चरणों की शुरुआत जनसभाओं, विरोध प्रदर्शनों और रैलियों के साथ होगी. वहीं, अगले साल जनवरी 2021 में इस्लामाबाद तक मार्च भी निकाला जाएगा.
16 से शुरू होकर 13 दिसंबर तक होगी रैली
पहली सरकार विरोधी रैली पंजाब प्रांत के गुजरांवाला में 16 अक्टूबर को होगी. जिसके बाद कराची में 18 अक्टूबर को, क्वेटा में 25 अक्टूबर को, 22 नवंबर को पेशावर में, 30 नवंबर को मुल्तान में और 13 दिसंबर को लाहौर में रैली आयोजित की जाएगी. पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ पीएमएल-एन नेता शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज 18 अक्टूबर को रैली को संबोधित करेंगी.
पढ़ें:पाकिस्तान के विपक्षी दलों ने पहली बार खुलकर की सेना की आलोचना
सरकार के खिलाफ लोगों में गुस्सा
अब्बासी ने कहा कि मरियम नवाज रैली को संबोधित करेंगी. अब सरकार के खिलाफ माहौल बन गया है और यह देश के मौजूदा हालात पर लोगों के गुस्से की झलक है. उन्होंने कहा कि मरियम नवाज की रैली से पीडीएम में जनता का विश्वास बढ़ेगा.