लाहौर : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और उनकी पार्टी के 300 कार्यकर्ताओं पर शुक्रवार को गुंडागर्दी, पुलिस के साथ मारपीट और आतंकवाद के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस ने यह कार्रवाई तीन हफ्ते पहले राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी निकाय (NAB) के कार्यालय के बाहर पुलिस के साथ हुई झड़प के मामले में दर्ज की है. यह झड़प उस समय हुई थी, जब मरियम एक भूमि भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस के सामने पेश हुई थी. हिंसा में शामिल सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आतंकवाद निरोधी अधिनियम (ATA) 1997 की धारा 7 तहत केस दर्ज किया गया है.
पीएमएल-एन ने प्राथमिकी में आतंकवाद के आरोपों को शामिल करने का विरोध किया है. पार्टी का आरोप है कि उन पर प्रधानमंत्री इमरान खान के कहने पर ATA के तहत कार्रवाई हो रही है. क्योंकि मरियम नवाज को राजनीति में सक्रिय देखकर इमरान खान अनियंत्रित हो जाते हैं.