दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मरियम नवाज ने इमरान खान को बताया 'कठपुतली' प्रधानमंत्री - इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने पाक पीएम इमरान खान को 'कठपुतली' बताया है. उन्होंने कहा कि कठपुतली प्रधानमंत्री इमरान में आईएसआई से यह तक पूछने की हिम्मत नहीं है कि वह उनके फोन क्यों टैप कर रही है.

maryam-nawaz
मरियम नवाज

By

Published : Nov 30, 2020, 8:01 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के 'कठपुतली' प्रधानमंत्री इमरान खान अपने फोन टैप किए जाने पर देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई से सवाल करने का 'कुछ साहस' दिखाएं. उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री के इस खुलासे के बाद आई है कि वह जानते हैं कि एजेंसियां उनके फोन टैप कर रही हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने कहा, 'इस कठपुतली और चयनित प्रधानमंत्री इमरान में आईएसआई से यह तक पूछने की हिम्मत नहीं है कि वह उनके फोन क्यों टैप कर रही है. उन्हें आईएसआई से कहना चाहिए कि यह प्रधानमंत्री के अधीन आने वाले संस्थान का काम नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'आईएसआई प्रधानमंत्री और उनके फोन टैप करती है. यह मेरे लिए खबर नहीं है. यदि इस कठपुतली (इमरान खान) में थोड़ी भी हिम्मत है, तो उन्हें इस मुद्दे पर आईएसआई को फटकार लगानी चाहिए.'

खान ने हाल में एक स्थानीय टीवी चैनल से कहा था, 'मैं जो करता हूं और फोन पर किससे बात करता हूं, आईएसआई और आईबी (खुफिया ब्यूरो) इस बारे में जानते हैं.'

पढ़ें-पाकिस्तान : प्रतिबंध के बावजूद सरकार विरोधी रैली, पीडीएम पर केस

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका फोन टैप किया जाना उनके लिए कोई मुद्दा नहीं है, खान ने कहा था कि यह पूरी दुनिया में होता है. यहां तक कि अमेरिका में सीआईए भी यही करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details