इस्लामाबादः पाकिस्तान में मीडिया सेंसरशिप की एक और घटना सामने आई है. पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल में विपक्ष की नेता मरियम नवाज का एक इंटरव्यू प्रसारित होने के कुछ देर बाद ही प्रसारण से हटा दिया गया.
PAK में प्रसारण से वापस लिया गया मरियम का इंटरव्यू, पत्रकार ने लगाया आरोप - पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज)
पाकिस्तान में मीडिया सेंसरशिप एक और घटना सामने आई है. एक पत्रकार ने पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी, पीएमएल-एन की नेत्री मरियम नवाज का इंटरव्यू प्रसारण के कुछ देर बाद ही रोके जाने का दावा किया है. जानें क्या है पूरा मामला
इससे पहले 1 जुलाई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री आसिफ अली जरदारी का देश के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर को दिए गये इंटरव्यू को जियो न्यूज ने प्रसारण के कुछ ही देर बाद रोक दिया था.
मरियम ने कहा कि न्यायाधीश मलिक ने वीडियो में स्पष्ट रूप से यह कहा था कि शरीफ के खिलाफ धन शोधन, दलाली या कोई अन्य गलत वित्तीय लेनदेन मामले में कोई सबूत नहीं है लेकिन उन्होंने 'उन्हें (शरीफ) को जेल भेजने के आदेश देने पड़े जिसके लिए मैं पश्चाताप कर रहा हूं.' हालांकि, न्यायाधीश अरशद मलिक ने मरियम के आरोपों का खंडन भी किया था.