दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान: मार्बल की खदान ढहने से 10 मजदूरों की मौत - उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मार्बल की खदान ढहने से कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई. इस हादसे में आठ अन्य लोग घायल हुए हैं. खदान में भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ.

मार्बल की खदान
मार्बल की खदान

By

Published : Sep 8, 2020, 6:28 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:11 AM IST

पेशावर : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में सोमवार को भूस्खलन के कारण मार्बल की एक खदान ढह गई, जिससे उसमें काम कर रहे कम से कम 10 मजदूरों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मोहमंद जिले में हुआ, जहां मजदूर खुदाई कर रहे थे.

बचाव दल के अधिकारी खतीर अहमद ने कहा, 'घटना में 10 मजदूरों की मौत हो गई और उनके शव को मार्बल की खदान के मलबे से निकाल लिया गया है.'

उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details