ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को बूढ़ी गंगा नदी में 100 से अधिक लोगों को ले जा रही एक नौका बड़े जहाज के टक्कर मारने पर पलट गई, जिसमें कम से कम 32 लोगों की डूबकर मौत हो गई और कई लोग लापता हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना दोनों चालकों की लापरवाही की वजह से हुई.'
बचावकर्ताओं ने आशंका जताई है कि घटना के समय नौका में कई यात्री फंसे रह गए होंगे. दुर्घटना पुराने ढाका के श्यामबाजार इलाके में बूढ़ी गंगा नदी में हुई.
प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा, 'अब तक 32 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है.'