बेरुत: पश्चिमोत्तर सीरिया में सरकार विरोधी गढ़ पर सीरियाई सेना के हवाई हमले में तीन बच्चों सहित आठ नागरिक मारे गए हैं.
ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हवाई हमले में साराकीब शहर में तीन नागरिक मारे गए हैं.
बेरुत: पश्चिमोत्तर सीरिया में सरकार विरोधी गढ़ पर सीरियाई सेना के हवाई हमले में तीन बच्चों सहित आठ नागरिक मारे गए हैं.
ब्रिटेन स्थित संस्था सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि हवाई हमले में साराकीब शहर में तीन नागरिक मारे गए हैं.
पढ़ें:बोको हराम के हमले में नाइजीरिया की सेना के 15 सैनिकों की मौत
आपको बता दें कि इन हमलों में मारेत-अल-नुमान में दो जबकि मार जिता में एक बच्चे की मौत हुई है. दो अन्य लोगों की मौत कंसाफ्रा और खान अल सुबुल गांव में हुई है.
संस्था के अनुसार, अप्रैल से अभी तक सीरियाई सरकार और रूस द्वारा की गई बमबारी में 460 से ज्यादा असैन्य नागरिक मारे गए हैं.