बीजिंग: चीन के दक्षिणी प्रांत हैनान में बवंडर ने भारी तबाही मचाई. स्थानीय मीडिया के अनुसार बवंडर की वजह से आठ लोगों की मौत हो गई.
यह बवंडर डैंजहोउ (Danzhou) में नाडा टाउनशिप के पास करीब 4 बजे पहुंचा.
हवाएं इतनी तेज थीं कि एक निर्माणधीन इमारत ढह गई, जिसके मलबे में दबने से आठ मजदूरों की मौत हो गई.