टोक्यो : जापान की राजधानी टोक्यो के दक्षिण पश्चिमी शहर में भारी बारिश के बाद गाद के तेज प्रवाह में मकानों और कारों के बहने के कारण कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग लापता हो गए. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
बता दें अतामी शहर में हुई इस घटना में 10 लोगों को बचाया गया है और 80 मकान जमींदोज हो गए है. फंसे हुए लोगों या गाद के तेज बहाव में बहे लोगों की तलाश में शनिवार तड़के से ही दमकलकर्मी, सेना के जवान और तीन तटरक्षक जहाज जुटे हैं. यह घटना पहाड़ से सटे क्षेत्र में हुई, जहां दो दिन पहले हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ से अचानक गाद के तेज प्रवाह में कई मकान बह गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसकी भयावहता की आवाज सुनी जा सकती थी, जिसे उन्होंने अपने मोबाइल फोन में कैद किया है.