दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बलूचिस्तान में आतंकी हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत - पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक आतंकी हमले में उसके सात सैनिक मारे गए. यह घटना हरनई क्षेत्र की है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

terror attack in balochistan
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 27, 2020, 10:31 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में हुए एक आतंकवादी हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.

पाकिस्तानी सेना ने रविवार को बताया कि आतंकवादियों ने कल देर रात प्रांत के हरनई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर की एक चौकी पर गोलीबारी की.

पाक सेना ने कहा कि इस पर दोनों ओर से हुई भीषण गोलीबारी में सात सैनिक मारे गए.

इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए बाहर जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं. साथ ही, व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा हे.

पाक सेना ने कहा, 'देश विरोधी ताकतों के समर्थन से दुश्मन ताकतों द्वारा किए गये ऐसे कायराना कृत्यों के जरिए बलूचिस्तान में कड़ी मशक्कत से कायम की गई शांति एवं समृद्धि को नष्ट नहीं करने दिया जाएगा.'

हमले की घटना पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सैनिकों की जान जाने से वह दुखी हैं.

उन्होंने कहा, 'उनके परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.'

गौरतलब है कि पांच दिन पहले प्रांत में सुरक्षा बलों ने 10 आतंकवादियों को मार गिराया था, जिसके बाद हमले की यह घटना हुई है.

पढ़ें-पाकिस्तान : बलूचिस्तान में उग्रवादियों का हमला, 14 की मौत

बलूच राष्ट्रवादी संगठन से जुड़े चरमपंथी प्रांत में सुरक्षा बलों पर नियमित रूप से हमले करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details