दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार : शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बाद फिर हिंसक हुए सुरक्षा बल, दो लोगों की मौत

म्यांमार में हुए तख्तपलट के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला. इसके बाद भी सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ हिंसक कार्रवाई की. दोनों के बीच हुए संघर्ष में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.

myanmar coup
myanmar coup

By

Published : Mar 17, 2021, 6:57 AM IST

यंगून :म्यांमार में पिछले महीने हुए सैन्य तख्तापलट के खिलाफ मंगलवार सुबह विभिन्न हिस्सों में लोगों ने छोटे-छोटे समूहों में शांतिपूर्ण मार्च निकाले. हालांकि, मंगलवार को भी सुरक्षा बलों ने हिंसक कार्रवाई का सहारा लिया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हुई.

सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बीते कुछ दिन में कई प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा था कि म्यांमार में एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट होने के बाद से कम से कम 149 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है.

म्यांमार के सबसे बड़े शहर यंगून में मंगलवार को भी हिंसा की खबरें आईं. यंगून में अब तक सबसे अधिक प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों की हिंसक कार्रवाई में अपनी जान गंवा चुके हैं.

पुलिस ने यंगून के आसपास के इलाकों में मंगलवार को भीड़ पर रबर की गोलियां दागीं, जहां दो लोगों की मौत की खबर है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना समदसानी ने कहा कि सोमवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हुई जबकि सप्ताहांत में 57 लोगों की जान गई थी.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने म्यांमार में बढ़ती हिंसा पर दुख जताया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वहां सैन्य दमन समाप्त करने में मदद करने के लिए सामूहिक एवं द्विपक्षीय रूप से काम करने की अपील की है.

पढ़ें-मिजोरम में म्यांमार के 383 से अधिक नागरिक पहुंचे

गुतारेस ने एक बयान में कहा कि म्यांमार की सेना द्वारा की जा रही प्रदर्शनकारियों की हत्याएं और मनमाने ढंग से गिरफ्तारियां संयम, वार्ता और देश को लोकतांत्रिक पथ पर वापस लाने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अपील की अवहेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details