दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इंडोनेशिया में मछली पकड़ने वाली नौका और मालवाहक जहाज में भिड़ंत, कई लापता - इंडाेनेशिया में कई लापता

इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के तटीय जलक्षेत्र में एक मालवाहक जहाज और मछली पकड़ने वाली नौका के बीच हुए जबरदस्त भिड़ंत के बाद करीब 17 लोग लापता हो गए. नौका में कुल 32 लोग सवार थे.

इंडाेनेशिया
इंडाेनेशिया

By

Published : Apr 4, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 3:37 PM IST

जकार्ता : इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के तटीय जलक्षेत्र में एक मालवाहक जहाज और मछली पकड़ने वाली नौका के बीच हुए भिड़ंत के बाद कई लोग लापता हो गए हैं.
खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख देदेन रिदवन्स्याह ने रविवार को बताया कि इंद्रमायु जिले के तटीय जलक्षेत्र में शनिवार देर रात मछली पकड़ने वाली एक नौका इंडोनेशियाई मालवाहक जहाज 'एमवी हाब्को पायनियर' से टकराने के बाद पलट गई. इस नौका में 32 लोग सवार थे.

समुद्र परिवहन महानिदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि नौका में सवार 15 लोगों को बचा लिया गया तथा स्थानीय मछुआरे और नौसैनिक अन्य लोगों की तलाश कर रहे हैं.
रिदवन्स्याह ने बताया कि बोर्नियो द्वीप से कच्चा तेल लेकर आ रहे मालवाहक जहाज को खड़ा कर दिया गया है, क्योंकि उसका 'प्रोपेलर' मछली पकड़ने वाले जाल में फंस गया.


इसे भी पढ़ें :इंडोनेशिया में नाव डूबने से 18 लोगों की मौत, 39 लोगों को बचाया गया

Last Updated : Apr 4, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details