दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बांग्लादेश के रोहिंग्या शिविर में भीषण आग, 15 लोगों की मौत - Rohingya camp in Bangladesh

बांग्लादेश के रोहिंग्या शिविर में भीषण आग लगने से 15 लोगों की मौत हो गई. वहीं 400 लोग लापता बताए जा रहे हैं. पढ़ें विस्तार से...

huge blaze at Rohingya camp
huge blaze at Rohingya camp

By

Published : Mar 23, 2021, 9:15 PM IST

ढाका :बांग्लादेश के दक्षिण पूर्व कोक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शिविर में भीषण आग लग जाने पर कम से कम 15 लोगों मौत हो गई. वहीं 400 अन्य लापता बताए जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

देर रात लगी आग में हजारों झुग्गियां जल कर नष्ट हो गईं. इन झुग्गियों में 45,000 से अधिक लोग रह रहे थे. बचावकर्मियों ने मंगलवार को 15 शव बरामद किए. आग में घायल हुए सैकड़ों लोगों का आसपास के अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता जोहानेस वान देर क्लाउ ने कहा, हमने अब तक 15 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है, जबकि 400 लोग अब तक लापता हैं और करीब 10,000 झुग्गियां नष्ट हो गईं.

पढ़ें-बांग्लादेश : पीएम शेख हसीना की हत्या के प्रयास के जुर्म में 14 आतंकियों को मृत्युदंड

हालांकि, बांग्लादेश के अधिकारियों ने अब तक मृतक संख्या की पुष्टि नहीं की है. सरकार के उप प्रमुख शरणार्थी आयुक्त शमशाद दौजा ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई थी.

बांग्लादेश के कोक्स बाजार में 11 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी हैं, जो पड़ोसी देश म्यांमार में सैन्य कार्रवाई के बाद पलायन कर आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details