बीजिंग : चीन के हेनान प्रांत में शुक्रवार तड़के एक मार्शल आर्ट स्कूल में भीषण आग लग गई, जिसके कारण कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में अधिकतर बच्चे थे. इसके अलावा इस हादसे में 16 अन्य लोग घायल भी हो गए.
झेनशिंग मार्शल आर्ट सेंटर की पहली मंजिल पर यह आग तड़के उस समय लगी जब बच्चे सो रहे थे. शुआंगक्वी शहर की झीचेंग काउंटी में स्थित इस बोर्डिंग स्कूल में कुल 34 बच्चे थे. हांगकांग स्थित समाचार पत्र साउथ चाइना ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि घायलों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि 12 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने स्कूल की इमारत से बच्चों के चिल्लाने की आवाजें सुनीं.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, सभी बच्चे चिल्ला रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे. हमने आग को बुझाने के लिए उस पर पानी डालने की कोशिश की, लेकिन आग को बुझा नहीं सके. धीरे-धीरे आग इतनी भीषण हो गयी कि उसे बुझाने के लिए कोई उसके पास नहीं जा सका.