दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

Explosion in Cafeteria : दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत

चीन में शुक्रवार को एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के भोजन के समय हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट का कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है.

By

Published : Jan 8, 2022, 9:02 AM IST

दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत
दक्षिणी चीन के कैफेटेरिया में विस्फोट में 16 लोगों की मौत

बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन में शुक्रवार को एक कार्यालय के कैफेटेरिया में दोपहर के भोजन के समय हुए विस्फोट में 16 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

चोंगकिंग शहर के प्रशासन ने एक ऑनलाइन बयान में कहा कि विस्फोट का कारण गैस रिसाव हो सकता है. विस्फोट में कैफेटेरिया ढह गया जिससे पीड़ित अंदर फंस गए. बचावकर्मियों ने पीड़ितों को तलाशने के लिए रात में मलबे को हटाने का काम किया और आधी रात तक सभी शव बरामद कर लिए गए. जीवित बचे लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें :LAC पर ठंड से 'कांपते' चीनी सैनिक, ढूंढ रहे 'रोबोटिक' Soldier का विकल्प

वूलोंग डिस्ट्रिक्ट के एक सरकारी कार्यालय में दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर विस्फोट हुआ. यह डिस्ट्रिक्ट चोंगकिंग शहर के केंद्र से लगभग 75 किलोमीटर पश्चिम में है और अपनी सुंदर कार्स्ट रॉक संरचनाओं के लिए जाना जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details