काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी में रविवार को दो अलग-अलग हमलों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले राजधानी में मोर्टार के गोले दागकर हमला हुआ था. काबुल पुलिस के प्रमुख के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज के मुताबिक, उत्तरी काबुल में बख्तर बंद गाड़ी पर बम चिपका कर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए.
फरामर्ज ने यह भी बताया कि पूर्वी काबुल में अफगानिस्तान सरकार के एक अभियोजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जब हमला हुआ, उस वक्त अभियोजक अपने दफ्तर जा रहे थे. हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है. इस्लामी स्टेट समूह ने राजधानी में हाल में किए गए हमलों की जिम्मेदारी ली है.