ढाका : बांग्लादेश में श्वसन संबंधी संक्रमण की वजह से बीते दो महीने में 16 लोगों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चटगांव में इस संक्रमण की वजह से अब तक 11 लोगों की मौतें हुई है, जो बांग्लादेश के अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा है.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) ने एक बयान में कहा कि इस रोग की वजह से एक नवंबर से 20 दिसंबर के बीच समूचे बांग्लादेश में 16 लोगों की मौत हो गई.
पढ़ें :बांग्लादेश में प्लास्टिक कारखाने में आग लगने से 13 की मौत
उन्होंने बताया कि सरकार ने इस संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए कदम उठाए हैं.