दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन : सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 20 घायल - many dead in a road accident in china

चीन में सिचुआन प्रांत में तेज गति से जा रही एक बस अनियंत्रित होकर एक डिवाइडर से जा टकराई औऱ पलट गई. इस घटना में करीब 6 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. पढ़ें विस्तार से...

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : May 17, 2020, 1:03 PM IST

बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में तेज गति से आ रही एक बस के सड़क किनारे गार्ड रेल (डिवाइडर) से टकरा कर पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

सिचुआन के प्रांतीय जन सुरक्षा विभाग ने कहा कि यह दुर्घटना शनिवार को हुई, जब वाहन शीचांग को चेंगदू से जोड़ने वाले राजमार्ग पर मौजूद डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया.

बस में सवार 26 लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी कि सभी 20 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.

पढ़ें-दुनियाभर में कोरोना से 3.86 लाख से अधिक मौतें, 17 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

चीन में सड़क हादसे आम हैं, जहां यातायात के नियमों का या तो अकसर उल्लंघन होता है अथवा वे सख्ती से लागू नहीं किए जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details